चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा ने शहर के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के बीच एक घर-एक कैलेण्डर लगाने का चलाया अभियान
चाईबासा में आदिवासी “हो” समाज महासभा की ओर से चाईबासा शहर के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के बीच एक घर-एक कैलेण्डर लगाने का अभियान चलाया गया. यह अभियान आदिवासी “हो” समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व सागु सामड के परिवार से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा की अगुवाई में शुभारंभ किया गया.
बता दें कि सभी परिवार वालों को आदिवासी “हो” समाज महासभा का कैलेण्डर और स्टीकर दिया गया. लोगों को महासभा की उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई. महासभा की नियमावली के तहत साधारण सदस्य और आजीवन सदस्य के रूप में जुड़ने के लिए अपील किया गया. इस दौरान लोगों के चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल एवं साइकिल में महासभा का लोगो को स्टीकर के रूप में चिपकाया गया और कैलेण्ड को घर-घर में लगाया गया.
इस अभियान के माध्यम से आदिवासी “हो” समाज महासभा के द्वारा दो-दिवसीय महाधिवेशन में तय किये गये तिथियों के अंतराल में मगे पोरोब, बा पोरोब, बाबा हेर मूट, हेरोःओ पोरोब, जोमनामा पोरोब और कोलोम ओटाणी जैसे पारंपरिक त्योहारों को मनाने के लिए जानकारी साझा किया गया. इसको लेकर संपूर्ण “हो” समाज के बीच प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करने के लिए सामाजिक स्तर पर अपील किया गया. महासभा के हितार्थ लोगों से अपील किया गया कि स्वेच्छा से आर्थिक मदद की जाए, इस अभियान को सफल बनाने के लिए आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की टीम को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर आदिवासी “हो” समाज महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामिया बारी, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, संयुक्त सचिव हरिश चंद्र सामड, आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, अंजु सामड, सदस्य सोना सेलेम हासदा, योगेश्वर पाट पिंगुवा, करन होनहागा, संजीव तिरिया, हिमांशु कुमार सिंकू एवं महासभा के कार्यालय प्रभारी सुभाष चंद्र लागुरी इत्यादि मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.