चाईबासा : विधायक बनने के बाद सोनाराम सिंकू ने क्षेत्र की जनता से मिल सुनी जनसमस्याएं
चाईबासा में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने सोना राम सिंकु ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ जगन्नाथपुर आकर दूकानदारों व ग्रामीणों से मुलाकात किया. इस दौरान यहाँ की ज्वलंत समस्याओं से मुखातिब हुए.
मौके पर मौजूद दूकानदारों ने नाली की साफ सफाई से लेकर यात्री शैड तक बनवा देने की मांगें विधायक सोनाराम से की. वहीं ग्रामीणों नें बिजली की अनियमित आपूर्ति, बदहाल पेयजल व्यवस्था, जर्जर बिजली तार, बजबजाती नालियाँ, पार्किंग व्यवस्था, तालाबों की साफ सफाई, व अस्पताल में डाक्टरों की व्यवस्था और दूरस्थ करने, चिकित्सकों की बहली करवाने, जीर्ण शीर्ण सरकारी दूकानों की मरम्मत करवाने, स्कूलों में वर्गावार शिक्षकों की बहाली जैसे जन समस्याए विधायक को गिनाया और इसके समाधान की मांगे रखी. कई बुजूर्गों ने पेंशन दिलाने की गुहार लगायी, तो कुछेक अभिभावकों ने बच्चों को छात्रवृति दिलाने की मांग रखी.
विधायक सोना सिंकु ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुने और हर संभव जनहित में समाधान करने का आश्वासन दिया. विधायक सोना सिंकु ने कहा कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भरोसा किया और जिता कर विधानसभा पहुँचा दिया. मैं जनता क ऋणी हूँ और पाँच साल तक उनकी सेवा कर जनता द्वारा किये गये भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.
Comments are closed.