Abhi Bharat

चाईबासा : गुजरात से 108 प्रवासी श्रमिक पहुंचे, प्रशासन द्वारा की गई भोजन-पानी की व्यवस्था

चाईबासा में गुरुवार को गुजरात राज्य से 108 प्रवासी श्रमिकों का में बस के द्वारा आगमन हुआ. जहां इन सभी श्रमिकों को जिला प्रशासन के द्वारा टाटा कॉलेज स्थित बहुउद्देशीय सभागार में विश्राम एवं भोजन-पानी तथा छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था सुलभ करवाया गया है.

प्रवासी श्रमिकों के अस्थाई कैंप पहुंचने की सूचना के उपरांत जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा कैंप पहुंचकर प्रवासी श्रमिकों से बातचीत कर उनका खैरियत पूछा गया तथा सभी को वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा निर्गत निर्देश से भी अवगत करवाया गया. प्रवासी श्रमिकों से बातचीत करने के उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि यह सभी लोग गुजरात से बस के द्वारा चाईबासा पहुंचे हैं तथा इनमें शामिल एक श्रमिक के द्वारा विगत दिवस को जिला कंट्रोल रूम में संपर्क करते हुए सूचना दी गई थी कि इन सभी को दुदाई, उत्तरप्रदेश में रोका गया तथा वापस अपने जिला पहुंचने के लिए प्रशासन से मदद मांगी गई थी. उन्होंने बताया कि उक्त मांग पर विचार करते हुए अपर उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रवासी श्रमिकों को सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया था. तत्पश्चात जिला प्रशासन के सहयोग के उपरांत सभी 108 श्रमिक आज जिला मुख्यालय शहर पहुंच चुके हैं. उपायुक्त ने बताया कि मुख्यालय शहर अंतर्गत टाटा कॉलेज के सभागार में सभी श्रमिकों के साथ-साथ छोटे बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी की गई है एवं इन सभी लोगों का डाटाबेस तैयार किया गया है, जिसमें ज्ञात हुआ कि कुल 108 श्रमिक में दो श्रमिक झारखंड राज्य के अन्य जिलों के एवं 12 श्रमिक पड़ोसी राज्य उड़ीसा के हैं. उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों को जिला परिवहन पदाधिकारी के देखरेख में प्रखंड वार विभक्त करते हुए वाहन के माध्यम से संबंधित प्रखंडों में भेजते हुए वर्तमान में सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सभी का कोविड-19 जांच करते हुए आइसोलेट किया जाएगा.

इस दौरान कैंप में अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, नजारत प्रभारी जयंत रंजन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक उपस्थित रहे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.