क़तर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ बिहार एंड झारखण्ड ‘IABJ’ ने मनाया एनुअल डे
क़तर में बिहार व झारखण्ड के लोगों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था आईएबीजे ने बीते 29 सितम्बर 2017 को हर साल की तरह इस साल भी एक बेहतरीन प्रोग्राम का आयोजन किया. जिसमे चीफ गेस्ट भारत के राजदूत पी कुमारन और स्पेशल गेस्ट हमद बिन अब्दुलअज़ीज़ अल कुवारी मौजूद थे. वहीं गेस्ट के तौर पर भारत से आए पूर्व जर्नलिस्ट और आम आदमी पार्टी के नेशनल प्रवक्ता आशुतोष भी शामिल हुए. इसके अलावा क़तर के ही सम्मानित भारतीय बिजनेसमैन हसन चोगले, नीलांशु दे, साकिब, बुखारी और क़तर के मशहूर रेडियो एनाउंसर ओबैद ताहिर बतौर गेस्ट ऑफ़ हॉनर शामिल हुए.
Comments are closed.