Abhi Bharat

नालंदा : मैट्रिक परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल करने खुद सड़क पर उतरे यातायात प्रभारी

नालंदा में बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान किसी छात्र-छात्रा को जाम के कारण परीक्षा से वंचित न रह जाय इसके उद्देश्य से स्वयं यातायात प्रभारी जवानों के साथ सड़को पर उतर कर जाम से निजात दिलाने के खूब पसीने बहाए, तब जाकर परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुँच पाए.

बता दें कि यातायात प्रभारी नालंदा कॉलेज और कचहरी रोड पर यातायात व्यस्था का परिचालन करते दिखे. इस मौके पर उन्होनें कहा कि परीक्षा के दौरान छोटी छोटी वाहनों के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. जिसके कारण बच्चों को केंद्रों तक पहुँचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों के परेशानियों को देखते हुए उन्होंने परीक्षा अवधि तक ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा बदलाव करते हुए चिन्हित स्थलों पर जवान और स्वयं मौजूद रहते है.

गौरतलब है कि नालंदा के यातायात प्रभारी जय गोविंद सिंह यादव के आने के बाद से शहर में जाम की समस्या से लोगों को काफी नजात मिली है. वहीं उनकी ट्रैफिक व्यवस्था से मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी काफी राहत मिल रही है और वे सही समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुँच रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.