Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

चाईबासा/पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देशन में शनिवार को पुलिस केंद्र में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया । जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया. जिसमें कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह कर ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा को सुपुर्द किया गया.

बता दें कि पुलिस महानिदेशक, झारखंड सरकार, रांची के आदेशानुसार उक्त शिविर का आयोजन किया गया. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान के अतिरिक्त रक्त का कोई विकल्प अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है थैलेसीमिया / सिकल सेल एनीमिया, गर्भवती महिलाओं ,दुर्घटनाग्रस्त मरीजों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों हेतु निरंतर रक्त की आवश्यकता बनी रहती है. रक्त का भंडारण भी सीमित समय तक ही किया जा सकता है. रक्त की आवश्यकता के अनुरूप आपूर्ति हेतु नियमित रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाता है.

उन्होंने कहा कि पुलिस बल का सामाजिक सुरक्षा के अतिरिक्त रक्तदान शिविरो के आयोजन में भी हमेशा सराहनीय एवं सक्रिय सहयोग रहा है. इसमें और निरंतरता लाने हेतु जिले में प्रत्येक माह के पहले शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.