Abhi Bharat

सीवान के दरौंदा की वंदना ने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आय सह मेधा छत्रवृति परीक्षा में पायी सफलता

अभिषेक श्रीवास्तव

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृति परीक्षा 2018 में सीवान के दरौंदा प्रखंड के सिरसांव पंचायत के पीपरा मठिया गांव की बेटी वंदना कुमारी ने सफलता पाकर अपने गांव का नाम रोशन कर दिया है.

वंदना मध्य विद्यालय दरौंदा में आठवीं की छात्रा है. उसके पिता अखिलेश भारती करखाने में मजदूर है. वंदना अपनी सफलता का श्रेय अपनी बड़ी बहन प्रिया को देती है. बड़ी होकर वे न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहती है. उसकी दीदी का कहना है कि वंदना हमेशा अपने वर्ग की टॉपर रही है. वंदना बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है. परंतु उसके पिताजी का कहना है कि वे अपनी बेटी को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएंगे.

इस खुशी के मौके पर वंदना की कोचिंग के डायरेक्टर ने वंदना को मिठाई खिलाकर कहा है कि वंदना हमारे कोचिंग की शान है. वहीं सभी शिक्षकों का कहना है कि वह पढ़ने में बहुत अच्छी है और वह हमारे कोचिंग का नाम रोशन की है. वंदना की इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालबाबू सिंह, मुखिया धनु कुमार भारती, पंच अनिता देवी, धर्मेंद्र गौरी यादव, सोनू कुमार, नीरज कुमार सिंह, रामनाथ भारती, शर्मा भारती, मिथिलेश भारती, सुरेश प्रसाद आदि ने बधाई देते हुए वंदना की उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं.

You might also like

Comments are closed.