Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज की प्रीति के राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने पर जिले में खुशी की लहर

शाहिल कुमार

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पुसा में शुक्रवार को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रथम स्थान पाने वाली सीवान जिले के महराजगंज की प्रीति को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया. प्रीति को मिले इस सम्मान से पुरे जिले के साथ महाराजगंज मे खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है. गाँव के सभी लोगों ने इस खुशी के माहौल में प्रीति की प्रशंसा कर रहे हैं.

बता दें कि प्रीति कुमारी सीवान जिले के महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड 8 के कपियां जागीर गाँव निवासी ओम प्रकाश तिवारी की पुत्री है. प्रीति नेे बैचलर ऑफ साइंस एग्रीकल्चर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में शुक्रवार को आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रथम स्थान लाने वाली प्रीति कुमारी को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया. वहीं दीक्षांत समारोह मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 33 स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों में 11 को मेडल देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग आज देश के लिए गंभीर चुनौती है. ऊपर से खेती की कम जमीन व जलवायु परिवर्तन भी बड़ा खतरा है। ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में कृषि वैज्ञानिकों व छात्रों की बड़ी भूमिका हो सकती है. वहीं कहा जा रहा है कि प्रीति ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर आखिरकार 2018 में  अपना मुकाम हासिल कर ही लिया.

प्रीति बाला की प्रारंभिक शिक्षा शहर के सरस्वती विद्या मंदिर से शुरुआत हुई थी. आगे चलकर प्रीति ने 2011 में दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हुई. दसवीं में उत्तीर्ण के बाद प्रीति बाला ने इंटर की पढ़ाई महमदा कॉलेज से पूरा किया. यहाँ भी प्रीति ने इंटर की परीक्षा में प्रथम नंबर से उत्तीर्ण के पश्चात प्रीति एग्रीकल्चर से बीए करने के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दाखिला लिया था.

You might also like

Comments are closed.