सीवान : आपदा मित्र के आवासीय प्रशिक्षण में जिले के लड़कों ने दूसरी बार लाया प्रथम स्थान
सीवान जिले के लड़को ने पटना में आयोजित आपदा मित्र के 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में दूसरी बार प्रथम स्थान लाकर कर एकबार फिर से जिले का नाम रोशन किया है.
बता दें कि पटना में हो रहे आपदा मित्र के 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में अलग-अलग जिले से आए लड़के भाग ले रहे हैं. जिसमे सीवान जिले के पांचवा बैच जो 18 जून से 29 जून तक पटना सिटी मे हुआ. इसमें सीवान सदर प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के लड़को ने दूसरी बार प्रथम स्थान लाकर पंचायत के साथ-साथ पूरे सीवान जिला का नाम रोशन किया है.
गौरतलब है कि पटना में एसडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद ये स्वयंसेवक आपदा मित्र के नाम से जाने जायेंगे. सीवान जिला से मो सानिफ खान, अलीजान, इमामुल खान, शुभम यादव इमतियाज अली, अहमद रजा, सुजीत कुमार यादव, पवन कुमार, विनय कुमार,अंकित कुमार, अफताब अली इत्यादि ने भाग लिया था. इन्हे विभाग की ओर से आपदा न्यूनीकरण का किट और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. (मो फ़हीम की रिपोर्ट).
Comments are closed.