Abhi Bharat

सीवान : सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ने लगाया रक्तदान शिविर

रोटरेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3120 (एकत्तिस बीस) हर वर्ष की तरह फिर रोटरेक्ट सप्ताह 13 मार्च से 19 मार्च के बीच रक्तदान महादान का आयोजन कर रहा है, जिसमे 50 से ज्यादा देश भागीदारी लेकर 75000 यूनिट ब्लड रक्तदान किया जाएगा. जिसके माध्यम से लाखो जिंदगियो को जीवनदान मिलेगा.
इस वैश्विक महादान में सीवान की सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट भी बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई और अपने ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं रक्तविर योद्धा समूह के संचालक नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सुबह 11 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित की.

शिविर में रक्तवीर अयोध्या, कैन किस्कू, दीपक, अनूप, सुभम, विजय, अफजल, राज, अमरजीत, रेहान सहित दर्जनों रक्तविरों ने रक्तदान किया. सभी रक्तवीरों को रक्तवीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया और मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया गया. इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनमोल ने कहा कि हमारे ट्रस्ट के द्वारा लागतार प्रतिदिन रक्तदान कराया जाता है तथा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर भी रक्तदान कराया जाता है ताकि वो रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके और उनका जीवन बच सके. आगे भी लगातार इस तरह का आयोजन होता रहेगा.

मौके पर नीतीश, सूरज, करन, मुरारी, दीपक, सचिन, सोनू पटेल, कुणाल के साथ कई अन्य सदस्य मौजूद रहे.
(अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.