सीवान : बड़हरिया में ठंड के प्रकोप को देख जरूरतमंदों के बीच हुआ कंबल वितरण
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के रसूलपुर, लकड़ी, पकड़ी, ज्ञानी मोड़ सहित अन्य पंचायतो के करीब सौ गरीब व असहाय लोगों के बीच बुधवार को सदर अनुमंडल सीवान से प्राप्त 100 कंबलबका वितरण हुआ. कंबल वितरण का आयोजन बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में किया गया.
बताते चले कि वर्तमान सीजन में ठंड अब तक अपने पिक पर पहुंच चुकी है. ऐसे में ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत गरीब एवं असहायों को झेलनी पड़ती है. ठंड की ठिठुरन के बीच बड़हरिया अंचल कार्यालय असहायों के लिए फौरी तौर पर राहत लेकर आया और कंबल वितरित कर सर्द रातों में राहत प्रदान करने की कोशिश की. बड़हरिया अंचलाधिकारी सरफराज अहमद द्वारा ठंड को देखते हुए पंचायतो में लगभग सौ जरूरत मंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि मंगलवार को भी बड़हरिया प्रखंड के अंतर्गत नगर क्षेत्र के नगर पंचायत वार्डो के सौ गरीब व असहाय नागरिकों को कंबल वितरित किया गया. कंबल वितरण का आयोजन बड़हरिया नगर पंचायत कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेम शिला, नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना प्रवीण एवं वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में किया गया. मौके पर नगर पंचायत स्वच्छता पदाधिकारी तन्नू कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली, मोहम्मद फैसल, मुनेश्वर खान सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).