Abhi Bharat

सीवान : कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स मास्क बनाने में जुटे, जरूरतमंदों के बीच होगा निःशुल्क वितरण

सीवान में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों की मदद में जहां सरकार और प्रशासन से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन लगी हैं वहीं अब भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स भी जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिन रात एक कर मास्क बनाने में जुट गए है.

बता दें कि शहर के खुरमाबाद मुहल्ले की रहने वाली और भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स पूजा कुमारी, अपराजिता कुमारी, शिबि कुमारी सिंह, चंद्रज्योति कुमारी, अंजली कुमारी और रोवर आदित्य सहित कई स्काउट और गाइड अपने-अपने घरों में मास्क बना रहे हैं. पूछे जाने पर गाइड अपराजिता कुमारी ने बताया कि स्काउट रोवर आदित्य मैट्रिक में है, उसको छोड़कर सभी गाइड्स इंटर की परीक्षा देकर घर बैठी थी. ऐसे में लॉकडाउन में हमे भी जनसेवा करने की इच्छा हुई जिसके बाद भारत स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह और जिले के यूनिट लीडर रोवर रेंजर से अनुमति लेकर हमने अपने घरों पर ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया.

एक ही मुहल्ले में रहने वाली कुछ गाइड्स एक ही घर मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठ मास्क बनाने में लगी हैं तो कुछ अपने घर पर ही मास्क बना रही हैं. जानकारी के अनुसार सभी स्काउट एंड गाइड को कम से कम 15 मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. स्काउट एंड गाइड के इन कैडेट्स द्वारा तैयार मास्को को स्काउट एंड गाइड के सौजन्य से आम नागरिकों और जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क वितरित किया जाएगा. वहीं स्काउट एंड गाइड के इस जज्बे और कार्य को देख शहर में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली प्रसिद्ध संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) द्वारा उनकी प्रशंसा और सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया है. (अमित कुमार मोनु की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.