Abhi Bharat

सीवान : बिंदुसार गांव में रेडक्रॉस सोसायटी ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

सीवान में शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बिंदुसार गांव में बाढ़ पीड़ित चिन्हित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

बता दें कि आज पूरा देश एक तरफ कोरोना संक्रमण से तबाह है तो दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा बाढ़ ने भी पीछा नहीं छोड़ा है. बिहार में एक करोड़ से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से प्रभावित लोग बांधों पर रेलवे लाइन पर हाईवे पर अपने परिवार और माल मवेशियों के साथ अस्थाई रूप से डेरा डाले हुए हैं. ऐसे ही 40 चिन्हित महादलित परिवारों को रेड क्रॉस ने तिरपाल, साडी, मुसहरी, शरीर एवं कपड़े का साबुन, बर्तन किट, ब्रश, टूथपेस्ट तथा महिलावों के बीच पैड का वितरण किया गया.

सामानों का वितरण प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, प्रबंध समिति के वरीय सदस्य डॉ सीबी मिश्रा, आपदा समिति के संयोजक अशोक गुप्ता, सदस्य विनोद कुमार सिंह, आई एमए के सचिव शरद चौधरी व डॉ अभिषेक कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया. वहीं इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पांडेय, मल्लिका कुमारी और रियाजुद्दीन अनवर उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.