Abhi Bharat

सीवान : कोरोना से बचाव व जागरूकता को लेकर रेड क्रॉस सोसायटी ने लोगों के बीच बांटी लीफलेट

सीवान में गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा कोरोना संक्रमण के संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जहां सोसायटी के सदस्यों ने लोगो के बीच लीफलेट के माध्यम से संक्रमण से बचने के बारे में जागरूक किया गया. वहीं इस अवसर पर लोगों के बीच मास्क और साबुन का वितरण भी किया गया.

बता दें कि रेड क्रॉस के स्वयंसेवको ने प्रभारी सचिव राजीव रंजन के नेतृत्व में मालवीय नगर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के पास से प्रारंभ कर बरहन बाजार पर जागरुकता कार्यक्रम का समापन किया. इस अवसर पर सुबह में टहलने वाले, काम काज पर जाने वाले तथा बाजारों पर चाय पीने वाले लोगो को ही चिन्हित किया गया था. लोगो को प्रचार सामग्री दे कर संक्रमण से बचने के संबंध में बताया गया और साबुन-मास्क का वितरण भी किया गया.

मौके पर रवि कुमार, मनोज कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार पांडेय, अर्जुन कुमार और रवि सर्राफ आदि उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.