सीवान : डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम द्वारा रमजान स्पेशल रक्तदान कार्यक्रम आयोजित, डॉ संगीता चौधरी ने किया रक्तदान
सीवान में रविवार को डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम द्वारा रमजान के अवसर पर रमजान स्पेशल रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका आलम साहेब और इंतखाब बाबू ने उद्घाटन किया. वहीं शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ संगीता चौधरी ने शिरकत करते हुए स्वच्छिक रूप से अपना रक्तदान किया.
वहीं डॉ संगीता चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है और इसके माध्यम से हमे मानवता की सेवा करने का सुअवसर मिलता है. उन्होंने आगे बताया की रक्त का कोई जात, धर्म और सम्प्रदाय नही होता. उन्होंने लोगो से मानवता के रक्षात्र रक्तदान करने का आग्रह किया.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान अख्तर, सचिव साहिल मकसूद, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश सिंह, रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडेय और प्रबन्ध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीवान की संस्थाओं द्वारा निःस्वार्थ रक्तदान से ही आज पूरे बिहार मे 16 वे स्थान से दूसरे स्थान पर है.
मौके पर अब्दुल सलाम, इम्तियाज़ अहमद, वेश सकील, संस्था के सचिव साहिल मकसूद, अंकित कुमार, सुमित कुमार, कैफ अहमद, सादाब, फ़ैज़ यूसुफ ने रक्तदान किया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.