सीवान : 26-11 की वर्षी पर कैंडल जलाकर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
राहुल कुमार सोनी
सीवान में सोमवार को सन 2008 में मुम्बई पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगो तथा शहीदों को श्रधांजलि दी गई. इस मौके पर शहर के प्रबुद्ध जनों ने शाम साढ़े सात बजे गांधी मैदान में समाजसेवी राजीव रंजन राजू के नेतृत्व में कैंडल जला कर मृत आत्माओ की शांति के लिय ईश्वर से प्रार्थना की.
समाजसेवी अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने इस घटना से सबक लेने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जो कौम अपने इतिहास से सबक नहीं लेता है उसे इसी प्रकार के संकट का सामना करना पड़ता है. इस दु:खद घटना में लगभग 300 लोग मारे गए और लोगो को बचाने के क्रम में सुरक्षा बलो के जवान तथा मुम्बई पुलिस के जांबाज़ जवानो और ऑफिसरों ने अपने प्राणों की आहुति दी. जिसे देश भुला नहीं पायेगा.
वहीं समाजसेवी विकास कुमार सिंह जिसुु ने कहा कि आवश्यकता है सीमाओ को अभेद करने की ताकि शत्रु देश आँख उठाकर देखने की हिम्मत जुटा न पाये. एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उक्त घटना हमारी सीमाओ के प्रति संवेदनहीनता का परिणाम है, हमे अतीत से सबक लेकर भविष्य को सुरक्षित रखना है.
इस अवसर पर राजीव कुमार सिंह पिंकू, सचिन कुमार सिंह, भरत प्रसाद, मनीष सिंह, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार दुबे, बलराम प्रसाद, अरविन्द पाठक, अर्जुन कुमार और डॉ सुबिन सुब्रमनियम समेत दर्ज़नो लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.