Abhi Bharat

सीवान : महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक की 157वीं जयंती पर विधानसभा अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने की चादरपोशी

सीवान में हुसैनगंज प्रखंड स्थित फरीदपुर रमना गांव में महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना मजहरुल हक साहब का आशियाना हर साल की तरह इस बार भी जयंती के मौके पर सजाया गया था, लेकिन जयंती के दो दिन पूर्व उनके छोटे प्रपौत्र वारिस फारूकी के निधन के कारणवश सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल को आशियाना परिसर के बाहर मुख्य द्वार समेत अंदर तक तैनात किया गया था.

सुबह से ही जयंती समारोह को लेकर आशियाना परिसर में स्कूली बच्चों व स्थानीय ग्रामीणों समेत अधिकारियों व स्थानीय नेताओं का जमघट लगा हुआ था. तय समय पर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का आगमन हुआ. मुख्य अतिथि के साथ अधिकारियों व नेताओं ने मजार परिसर में प्रवेश किया. मौलाना के मजार पर मौलाना के परिजनों के साथ सभी ने चादरपोशी की. जिसके बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए दुवाएं मांगी गई, फिर मजार पर फूल बरसाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके बाद मौलाना मजहरुल हक साहब के दोनों बेटों हसन व हुसैन एवं प्रपौत्र अब्दुल्लाह व वारिस फारूकी के मजार पर भी चादरपोशी की गई. तत्पश्चात सभी अतिथि प्रांगण में बने स्टेज पर पहुंचे व मौलाना मजहरुल हक साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया, जिसके बाद एक-एक कर अतिथियों द्वारा मौलाना मजहरूल हक द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं कौमी एकता के लिए उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उद्गार किया गया. अंत में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मौलाना साहब की जीवनी एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदानों का जिक्र करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में मौलाना मजहरूल हक ने सराहनीय कार्य किए हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन दान की जिसपर सदाकत आश्रम का निर्माण हुआ है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मौलाना साहेब की जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित कराने की मांग सरकार से की जाएगी. इसपर डीएम ने कहा कि सरकार के आदेश को अक्षरशःपालन किया जाएगा. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. परफेक्ट पब्लिक स्कूल व न्यू राजेंद्र स्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक एकता को प्रस्तुत करते हुए झांकी निकाली व कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

कार्यक्रम के दौरान विधायक हरिशंकर यादव, जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, मौलाना साहब के प्रपौत्र शादाब फ़ारूक़ी, डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव, एसडीएम सुनील कुमार, एडीएम ए हसन अंसारी, पीजीआरो अभिषेक चंदन, डीसीएलआर शाहबाज खान, एसडीपीओ फिरोज आलम, बाबूदीन आजाद,जीपस अनीता देवी, चेयरमैन जाकिर अंसारी,पूर्व विधायक अमरनाथ यादव एवं अन्य पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं मौलाना साहेब के स्वजनों के साथ संयुक्त रूप से मौलाना साहब एवं उनके पूर्वजों की मजार पर चादरपोशी कर पुष्प अर्पित किया. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.