सीवान : मकर संक्रांति पर मुखिया ने किया गरीबों के बीच कम्बल का वितरण

राहुल कुमार सिंह
सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के खरसंडा पंचायत के मुखिया जितेंद्र यादव ने मंगलवार को अपने इलाके में गरीब और असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.
मौके पर मुखिया जितेन्द्र यादव के अलावें नंदकिशोर यादव, कन्हैया प्रसाद उप मुखिया, राजकिशोर यादव सरपंच, राजेन्द्र यादव उप मुखिया, मुन्ना यादव पूर्व सरपंच, मीना देवी वार्ड सदस्य, अवधलाल पण्डित वार्ड सदस्य, अर्जून यादव, भीम यादव एवम अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

इस अवसर पर मुखिया जितेंद्र यादव ने कहा कि उनके पिता गरीबो की मदद करने को कहते रहे हैं, लिहाज अपने पिता नंद किशोर यादव की बातों का अनुसरण करते हुए खुद के पैसे से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पंचायत के गरीब और असहाय लोंगो था ठण्डी से बचाने के लिए करीब तीन सौ कम्बल का वितरण किया. जिसमे पंचायत विभिन्न गांव के लोग सम्मिलति थे. सरेया,खरसंडा, बल्ली, रहीमपुर के लोग प्रमुख थे.
Comments are closed.