सीवान : अंबेडकर जयंती पर बड़हरिया में निकली भव्य शोभायात्रा, भाजपा, राजद और बजरंग दल के लोगों ने लिया हिस्सा

सीवान के बड़हरिया में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ संपन्न हुई. मौके पर लोगों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर अंबेडकर क्लब बड़हरिया के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े के साथ निकाली गई. इसमें प्रखंड के बड़हरिया अंबेडकरनगर, हरदिया, नवलपुर, सुरहिया, तेतहली, छतीसी, समेत दर्जनों गांव के अंबेडकर अनुयायियों ने अपने अपने गले में पट्टी बांधे और ब्लू रंग के टीशर्ट पहने अपने हाथों में जय भीम लिखा हुआ झंडो के साथ अपने अपने गांव से थाना चौक पहुंचकर बड़हरिया के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए रैली वापस थाना चौक पहुंच संपन्न हुई. शोभा यात्रा के दौरान जय भीम एवं बाबा साहेब अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंजायमान रहा. वहीं शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में अलग-अलग जगहों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जल और शरबत की व्यवस्था की गई थी. गरीब हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अशरफ अली के द्वारा स्टॉल लगाकर जल और शरबत का व्यवस्था किया गया था तो बडहरिया नगर पंचायत पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली द्वारा पुरानी बाजार में शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जल का व्यवस्था किया गया था. पेट्रोल पंप के समीप आरएस हॉस्पिटल के डॉ राजीव रंजन व सुधा रंजन द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रोगियों के बीचमुफ्त दवा का वितरण किया गया. शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखी. एसआई अमित कुमार वर्मा अपने दल बल के साथ थाना चौक पर मुस्तैद दिखे तो जामो चौक पर पीएसआई अनिल कुमार अपने दल बल के साथ शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में लगे हुए थे.
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से चंद्रशेखर राम, सरपंच रमेश राम, अजीत कुमार राम, संदीप कुमार राम, सुजीत कुमार, परशुराम कुमार राम, सुजीत कुमार राम, शिव शंकर राम, ओम प्रकाश राम, भीम राम, धर्मनाथ राम, कुंदन राम के साथ-साथ राजद नेता ईश्तेशामूल हक सिद्दीकी, लकी बाबू, रहीमुद्दीन खान, महताब खान, राजेश सिंह पटेल, शौकत अली भाजपा नेता सुनील चंद्रवंशी, अनुरंजन मिश्रा, बजरंग दल के रंजन सिंह शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.