सीवान : पूर्व सांसद ने कराई अलाव की व्यवस्था

सिवान में पड़ रहे हैं कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए बुधवार को पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने अपने निजी कोष से शहर भर में अलाव की व्यवस्था कराई.
बता दें कि सांसद ओमप्रकाश यादव की अगुवाई में सबसे पहले सिवान रेलवे जंक्शन फिर चमड़ा मंडी मोड़, बबुनिया मोड़, सदर अस्पताल परिसर, जेपी चौक एवं गोपालगंज मोड़ आदि स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई. वहीं इस मौके पर ओम प्रकाश यादव ने कहा कि वे हर साल ठंड में शहर में गरीब मजदूर और आम लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था करते हैं, लिहाजा इस बार भी कड़ाके की ठंड में अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है.
मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अभिमन्यु कुमार सिंह, भाजपा के महामंत्री नगर राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार बंटी एवं वार्ड पार्षद बबलू साह, मुखिया प्रभुनाथ सिंह सहित भाजपा के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.