सीवान : लकड़ी नवीगंज शहरकोला की क्षमा ने किया गांव का नाम रौशन

सीवान में लकड़ी नवीगंज प्रखंड के शहरकोला गांव निवासी क्षमा श्रीवास्तव ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित क्लास 10वीं की परीक्षा में 76.4% मार्क्स लाकर पिता राजेश कुमार श्रीवास्तव व माता रीना देवी सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है.
बता दें कि क्षमा श्रीवास्तव बीडीएस पब्लिक स्कूल मदारपुर की छात्रा है. क्षमा श्रीवास्तव ने बताया कि वह आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है. वहीं शिक्षको ने बताया क्षमा शुरू से ही मेहनती और होनहार छात्रा है.

उधर, रिजल्ट आने की खुशी में क्षमा के परिवार के सदस्यो सहित पूरे गांव वालों ने क्षमा श्रीवास्तव को बधाइयां दी तथा भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. (धनेश सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.