Abhi Bharat

सीवान : व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के निजी कोष से अप्रवासी मजदूरों बीच खाद्य सामग्रियों का हुआ वितरण

सीवान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के निजी कोष से दान दी गयी सहायता राशि से राजस्थान और झारखंड के अप्रवासी मजदूरों के बीच खाद्य और राहत सामग्री का वितरण किया गया.

बता दें कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने कंधवारा गांव में फंसे बाहरी लगभग 30 परिवारों को एक सप्ताह का खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराया गया. जिसमे आटा, चावल, दाल, मसाला, तेल, सब्जी, साबुन तथा मास्क शामिल थे. वहीं सभी को सामाजिक दूरी बनाये रखने की भी सलाह दी गयी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन से सीवान में भी सैकड़ो की संख्या में राजस्थान और झारखंड के मजदूर फंसे हुए हैं. पूर्व में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चिन्हित कर उनके भोजन हेतु खाद्य सामग्रियों की व्यवस्था की गयी थी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.