Abhi Bharat

सीवान : बकरीद पर गरीब और असहाय बच्चों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण

सीवान में जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर स्थित खेम भटकन गांव में बकरीद पर्व के अवसर पर गुरुवार के दिन साधना फाउंडेशन चेरिटेवल ट्रस्ट के द्वारा जागरूकता कैम्प लगाया गया. तत्पश्चात कार्यक्रम का आगाज हुआ, जहां गरीब व असहाय 100 से अधिक बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया.

संस्थान के जिला अध्यक्ष संदीप यति ने बताया कि साधना फाउंडेशन चेरिटेवल ट्रस्ट सामाजिक संगठन है यह समाज के गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों का मदद करता है. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय शोषित वंचित बच्चों को में शिक्षा के प्रति अलख जगा कर उन्हें हर संभव संसाधनों का उपलब्ध कराना है, जिससे वे लोग भी शिक्षित होकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान कर सकें. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह संगठन वृद्ध लोगों को भी शरण देकर उन का भरण पोषण करता है. इसी उद्देश्य को सार्थक बनाने के लिए आज संस्था ने संकल्प लेकर बच्चों को जीवन सवारने का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि इस कैंप में जिले के एक दर्जन से अधिक सम्मानित व प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल है.

वहीं बुद्धिजीवी व समाजसेवी गुड्डू बाबू ने कार्य को लेकर सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार संगठन अपने उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है, अगर वह निरंतर इस प्रकार कार्य करें तो अवश्य ही शिक्षा के प्रति क्रांति लाएगी. जिससे हर बच्चे शिक्षित हो सकेंगे और वह अपने राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. वही स्थानीय ग्रामीण अमन यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्य से सबसे अधिक राहत गरीब असहाय व जरूरतमंदों को मिलने वाला है, उन्हें शिक्षा दीक्षा के साथ पढ़ने लिखने और खाने-पीने की भी व्यवस्था यह संस्थान कर रहा है जो काबिले तारीफ है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष खुशी सिंह राजा, संस्था के जिला अध्यक्ष संदीप यति, जिला सचिव अनीता कुमारी, अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू बाबू, सोनू पंडित, अमन यादव, विशाल यादव, विवेक यादव, अभिषेक यादव, देवेंद्र यादव के अलावे अन्य लोग शामिल रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.