सीवान : रक्तदान कर याद किए गए भारतरत्न महामाना पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी बाजपेयी
राहुल कुमार सिंह
सीवान में मंगलवार को भारत रत्न महामाना मदन मोहन मालवीय व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर उनके याद में सीवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदाताओं का सेवाभावी संस्था “रक्तवीर, सीवान” व बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सीवान इकाई के द्वारा एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां 30 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीवान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश सिंह, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, पत्रकार नवीन सिंह परमार व भावी रक्तदाता आदर्श कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं इस मौके पर रक्तवीर संस्था के संस्थापक सदस्यों नीलेश वर्मा, पंकज गुप्ता, डॉ सुधीर कुमार सिंह व सतीश दूबे ने कहा कि आज हम सीवान के युवा अपना रक्तदान कर के देश के इन महान सपूतो को याद कर रहे है. वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तवीरों के बदौलत ही आज सीवान का ब्लड बैंक बिहार में अग्रणी ब्लड बैंक के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है. रक्तवीर के सक्रिय सदस्य आर जे राणा ने कहा कि सीवान के रक्तवीरों के प्रयास का फल है कि बहुत जल्द ही सीवान का ब्लड बैंक आत्म निर्भर ब्लड बैंक बन जाएगा.
रक्तदान शिविर के संचालन में ब्लड बैंक के कर्मचारी सतीश पाण्डेय, विरेंद्र पाण्डेय, अर्चना कुमारी, अम्बालिका कुमारी, मोहम्मद मोबीन व रेयाजूद्दी अनवर ने सहयोग किया.
Comments are closed.