सीवान : मूक बधिर विद्यालय में केक काटकर मना 61वां अंतर्राष्ट्रीय मूक बधिर दिवस
राहुल कुमार सोनी
सीवान जिला मुख्यालय के नई बस्ती महादेवा स्थित मूक बधिर विद्यालय में 61वां अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लायंस क्लब सीवान ने
विद्यालय के मूक बधिर बच्चो के साथ केक काटा तथा बच्चो के बीच सेव केला आदि फल बांटा.
वहीं प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने मूक बधिर की
इशारों की भाषा में बच्चों को मूक बधिर दिवस के बारे में जानकारी तथा इसके महत्व को बताया. वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हामिद व सचिव अरविन्द पाठक ने इस मौके पर विद्यालय के बच्चो को लिखित रूप से बताया कि उन्हें जो भी जरूरते होंगी लायंस क्लब पूरी करने का प्रयास करेगा. बच्चे मन लगाकर पढे और उपरवाले ने जो कमी दी है उसे अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा के बल पर दूर कर सिर्फ परिवार या जिले का नाम नहीं बल्कि राज्य और देश का भी नाम रौशन करें.
इस मौके पर डॉ एहतेशाम ने कहा कि आप बच्चे बेहद
प्रतिभाशाली हैं. थोडी और मेहनत करे तथा पढाई पर और ध्यान देकर कायमाबी प्राप्त करें. किसी बीमारी की स्थिति में विद्यालय के बच्चे उनके पास या लायंस क्लब से जुडे किसी चिकित्सक के पास मुफत में अपना इलाज करा सकते हैं. साथ ही बच्चो के बताया गया कि लायंस क्लब सीवान के सौजन्य से अराध्या चित्रकला की ओर से मूक बधिर विद्यालय में समय समय पर पेंटिंग और स्केचिंग भी सिखाया जाएगा ताकि बच्चो में पढाई के साथ साथ
अन्य प्रतिभा भी विकसित हो सके. इस मौके पर विद्यालय में पढने वाले कई मूक बधिर बच्चो के अभिभावक भी मौजूद थे.
Comments are closed.