Abhi Bharat

बाढ़ : स्थानीय लोगों ने खुद जल संचय का उठाया बीड़ा, करीब 50 गांव को होगा फायदा

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के बेलछी प्रखंड के बेलछी और बड़ाह पंचायत के बीचों बीच पंचानवे नदी के जल को संरक्षण कर टाल इलाके के करीब 50 गांव के लोगों को खेती के क्षेत्र में फायदा पहुंचाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार के नेतृत्व में जल संरक्षण का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. टाल क्षेत्र में सुखाड़ वाली स्थिति पैदा होते देख फसल की सिंचाई के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जल संरक्षण के लिए गांव के पैन के पास पंचानवे नदी के पानी को बांध कर टाल क्षेत्र में ले जाने के लिए अपने स्तर से काम कराया जा रहा है. जिसमें बालू की बोरी भरकर पैन की मुहाने को बंद कर उसके पानी को टाल क्षेत्र में ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.

हालांकि बेलछी प्रखंड के कई इलाकों में म्हाने नदी पर जल संसाधन विभाग के द्वारा नदी के तटबंध को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपए का काम करा गया है. लेकिन कई बार जल संसाधन विभाग से भी लोगों ने गुहार लगाई. लेकिन उनके द्वारा यह काम जब नहीं कराया गया तो थक हारकर लोगों ने अपने स्तर से इस काम को करना शुरू कर दिया है. जिसको देखकर गांव के लोग खुश हैं.

लोगों का कहना है कि यदि पंचा ने नदी का पानी टाल क्षेत्र में प्रवेश कर जाएगा तो रवि और खरीफ फसल बड़े ही अच्छे प्रकार से उठ जाया जा सकता है और यदि पानी का ठहराव नहीं कराया गया तो यह सूखा का सूखा रह जाएगा और आगामी फसल पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. किसानों के हित में जन उपयोगी काम की चर्चा हर ओर होने लगी है. जिस पर लोगों ने जनप्रतिनिधियों को इसके लिए साधुवाद दिया है. जनप्रतिनिधि खुद अपने हाथों में बेलचा लेकर मिटटी भराई का काम शुरू कर दिया है जिसको देखकर स्थानीय लोग भी इस काम में युद्ध स्तर पर जुड़ गए हैं.

You might also like

Comments are closed.