Abhi Bharat

पटना : प्लाज्मा डोनेट करने वाले 22 लोगों को मिला “कोरोना योद्धा” सम्मान

पटना से बड़ी खबर है, जहां कोरोना मरीज की जान बचाने के लिए पांच दिनों से पटना एम्स में कोरोना को मात देकर ठीक हुए 22 लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया है. प्लाज्मा देने वाले इस सभी लोगो को शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में सम्मानित किया गया. इसके साथ ही प्लाज्मा डोनेट करने वाले इन डोनरों के परिवार के किसी सदस्य के लिए एक साल के अंदर ब्लड दिया जायेगा.

बता दें कि ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोरोना योद्धाओं को हिंदी भवन में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. पिछले दिनों 15 लोगो ने ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया था. पटना जिलाधिकारी रवि कुमार ने इन लोगो से ज्यादा से ज्यादा प्लाजा डोनेट करने की अपील की. सम्मानित होने वालो में एसएसबी और बीएमपी के जवान भी शामिल थे.

वहीं इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि 26 लोग प्लाज्मा देने आए थे. इनमें चार लोग जांच के पैरामीटर में सही नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कोई भी एम्स की डॉक्टर नेहा सिंह के नेतृत्व में बनी टीम से संपर्क कर सकता हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.