नवादा : कोरोना से बचाव के प्रति गीत गाकर लोगों को जागरूक करते थानाध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, हो रही तारीफ
नवादा में अनुसूचित जाति जनजाति (एससी-एसटी) थाना के थानाध्यक्ष सूरज कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में थानाध्यक्ष लोगों को एक गीत गाकर कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करते दिख रहे हैं.
बता दें कि गायक स्व मो रफी के मशहूर गीत ‘आने से उसके आए बहा, जाने से उसके जाए बहार’ के बोल पर थानाध्यक्ष ने एक नया गीत तैयार किया है. गीत है आने से उसके आए बुखार जाने से उसके जाए बुखार, बड़ी ये तबाही है, ये कोरोना बीमारी. इस गीत के माध्यम से वे लोगों से गलफ़ास, मास्क और सेनिटाइजर से हाथ धोने और घर से बाहर न जाने और लॉकडाउन एवं सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
वहीं थानाध्यक्ष के इस गीत और उनके पहल की सोशल मीडिया पर लोग की खूब तारीफ कर रहे हैं. पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन होने के बाद अब 19 दिन और बढ़ जाने से देश के विभिन्न हिस्सों में लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में पुलिस इस तरह के वीडियो से लोगों का मनोबल बढ़ा रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.