Abhi Bharat

नवादा : कोरोना से जंग लड़ने वाले असली योद्धा हैं नप सफाईकर्मी, पूरी मुस्तैदी के साथ निभा रहें अपनी ड्यूटी

नवादा में कोरोना महामारी को लेकर लगे देशव्यापी लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी के साथ लोगों को संक्रमण से बचाने में जहां डॉक्टर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी भी लॉकडाउन का पालन कराने में रक्षक बनकर मैदान में हैं, लेकिन एक और योद्धा है, जो इस कोरोना की जंग में अपनी मौजूदी का अहसास कराकर लोगों को संक्रमित होने से बचा रहै हैं, वे है नगर परिषद के सफाईकर्मी. कोरोना की इस जंग में गंदगी को दूर करने वाले ये सफाई कर्मचारी रूपी योद्धा आज भी उसी ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निवाह कर रहे हैं, जैसे पहले करते आये हैं.

बता दें कि कोरोना के लॉकडाउन में सबसे बड़ा योद्धा सफाई कर्मचारी है, जो सुबह से ही शहर और गांव को गंदगी मुक्त करने में जुट जाते हैं. इनके करण ही संक्रमण फैलने से लोगों को बचा जा रहा है. आपात काल मे सफाई कर्मियों के इस कार्य की सराहना शहर भर के लोग कर रहे हैं.

अभी भारत से बातचीत करते हुए नवादा नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद ने कहा कि जहां देश में महामारी का प्रकोप चल रहा है, वहीं नगर परिषद के सफाईकर्मी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मोहल्लों व शहर को साफ रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. महामारी के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सफाई कर्मियों, चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों का सम्मान सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी कोरोना को हराने वाले असली योद्धा हैं. अपने परिवार की परवाह किए बिना वे सपनी ड्यूटी को 24 घंटे अंजाम दे रहे हैं. इनके बदौलत ही हम कोरोना महामारी को नगर से दूर रखने में सफल हैं. वहीं सफाई के काम में लगे चंदन और धीरज ने बताया कि हम लोग सरकार दिये गयें ग्लब्स, मास्क व निर्धारित ड्रेस को पहन कर सावधानी से सफाई का काम करते हैं. काम करने के बाद हम खुद की सफाई का ध्यान रखते है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.