Abhi Bharat

नवादा : प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रमाणित पुस्तकों के बारे में दिया गया मार्गदर्शन

नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के मार्गदर्शन में नवाचार के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में सार्वजनिक पुस्तकालयों में स्थानीय विद्यार्थियों को पंचायत में पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

गुरुवार को जिले के सभी 14 प्रखंडों में कम से कम तीन-तीन चयनित पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारी के द्वारा जिले के विद्यार्थियों को बेहतर नागरिक बनने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. नवादा सदर प्रखंड के सभागार में एडीएम उज्जवल कुमार सिंह और सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रमाणित पुस्तकों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया.

सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करनी है :

भारतीय इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, संविधान, समसामयिकी आदि के बारे में लगातार 4 घंटे तक 80 से अधिक विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया. सभी विद्यार्थी मार्गदर्शन के उपरांत काफी खुश दिख रहे थे और विद्यार्थियों ने जिलाधिकारी को धन्यवाद भी दिया औऱ बताया कि यदि यह सुविधा पहले मिलती तो हम लोग का प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पहले मिल जाती.जिला अधिकारी के द्वारा किया गया प्रयास हम लोग की सफलता में मील का पत्थर साबित होगा. वहीं सार्वजनिक पुस्तकालयों में पदाधिकारियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन के लिए स्थानीय विद्यार्थियों को कई टिप्स दिया गया.

जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि कार्यालय के पहले या कार्यालय के बाद या छुट्टी के दिनों में स्थानीय विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन दें, जिससे कि जिले के शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सके विद्यार्थियों को स्पष्ट कहा गया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है प्रमाणित पुस्तकें लाये और दिन रात मेहनत कीजिए सफलता अवश्य मिलें. वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस नवाचार कार्यक्रम से जिले के छात्र-छात्राएं काफी लाभान्वित हो रहे है.उन्हें सही सही मार्गदर्शन दिया गया,जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.