Abhi Bharat

नवादा : जल-जीवन हरियाली योजना के तहत वन विभाग द्वारा जीविका दीदियों के बीच पौधों का वितरण

नवादा में सरकार की जल-जीवन हरियाली योजना के तहत वन विभाग द्वारा में 2.51 करोड पौधा रोपण अभियान को लेकर शनिवार को जिले के सभी प्रखंडो में जीविका दीदी को पौधा रोपण की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही उनके बीच पौधों का वितरण भी किया गया.

बता दें कि वन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान मे जीविका द्वारा वन विभाग के सहयोग से जीविका स्वयं सहयता समूह से जुड़ी इच्छुक प्रत्येक दीदी को अपने प्रांगण एवं घर के नजदीक एक फलदार पौधा लगाये जाने का निर्णय लिया गया है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ संबंधित परिवारों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जिसे जीविका द्वारा “हरित जीविका हरित बिहार” नाम रखा गया है. इसके अंतर्गत प्रत्येक इच्छुक दीदी को एक फलदार पौधा दिया जा रहा है. जिसमे वन विभाग दवारा दीदीयो को बिना किसी राशि के कुल 1,26,529 फलदार पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि जिले में पौधा रोपण के लिए स्थान चयन के साथ एक माह पूर्व ही पौधा रोपण हेतु कुल 1,26,529 गड्ढे किये गये हैं और अब तक पांच प्रखंडो (मेसकोर, अकबरपुर, वारसलीगंज, हिसुआ व नारदीगंज) में कुल 42,641 फलदार पौधा की उपलब्धता वन विभाग द्वारा की जा चुकी है. जो दीदी के घर आंगन और घर के नजदीक लगाये गये हैं. इस पुरे कार्य की अगुआई वन विभाग के तरफ से प्रमंडल वन पदाधिकारी अवधेश कुमार ओझा और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पंचम कुमार दांगी द्वारा की जा रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.