नालंदा : सदर अस्पताल में मॉक ड्रील कर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आगलगी से बचाव का बताया उपाय
नालंदा में फायर बिग्रेड द्वारा गुरुवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मॉक ड्रील कर लोगों को सिलेंडर में आग लगने पर बचाव का उपाय बताया गया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों और लोगों के बीच सिलेंडर में आग लगा कर बिना किसी नुकसान के आग पर काबू पाकर दिखाया.
अग्निशमन पदाधिकारी मो अली अहमद ने बताया कि आए दिन सिलेंडर में आग से जान माल की नुकसान हो जाता है. अगर किसी के घर में सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं, तुंरत उसे गीले कपड़े से ढक कर आग पर काबू पाया जा सकता है. इससे जान माल की नुकसान नहीं होगा. इसी को लेकर आज सदर अस्पताल के कर्मियों और इलाज कराने आए लोगों के बीच सिलेंडर में आग लगा कर उसपर काबू करने का सभी प्रकार का उपाय बताया गया, जिससे वे लोग भी कभी ऐसा हादसा होने पर काबू पा सके. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों से भी सिलेंडर में आग लगाकर उसपर काबू कर दिखाया.
मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुजीत कुमार अकेला, प्रबंधक हेमंत कुमार, एकाउटेंट सुरजीत कुमार, अविनाश कुमार, पीयूष कुमार, उत्तम कुमार, दिवाकर कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.