Abhi Bharat

मुंगेर : लोगों के कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए भाजपा नेता संजीव मंडल कर रहे हैं काढ़ा सामग्री का निःशुल्क वितरण

मुंगेर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल शहरवासियों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काली मिर्च, लौंग, हल्दी पाउडर, तुलसी का पत्ता, गिलोय, गुड़, सेंधा नमक आदि का पैकेट तैयार कर अपने आवास पर जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क वितरित कर रहे हैं.

संजीव मंडल बताते हैं कि इस समय पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. जिसका अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाया है. ऐसे स्थिति में स्वच्छता और सतर्कता ही बचाव का एक मात्र उपाय है. ऐसे समय में यह माना जाता है कि जिस आदमी की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है. उस पर कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं के बराबर है. आयुर्वेद के अनुसार गिलोय में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अद्भुद क्षमता है. लेकिन इसकी पहचान शहरवासियों के लिए संभव नहीं है. ऐसे में जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने शहरवासियों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया. जिसके तहत वे खुद अपने हाथों से काली मिर्च, लौंग, हल्दी पाउडर, तुलसी का पत्ता, गिलोय, गुड़, सेंधा नमक आदि का पैकेट तैयार कर अपने आवास पर जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यदि इन सभी औषधीय चीजों को मिलाकर उपयोग किया जाए तो शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि शहर में गिलोय उपलब्धता नहीं हो पाता पर शेष चीजें मिल जाती है. इसलिए जिले के सभी नागरिक को इसका उपयोग करना चाहिए. इसको लेकर भाजपा नेता जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील किया कि चाय की जगह पुराने भारतीय आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें तथा बिना मास्क लगाए बाहर नहीं निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, क्योंकि सतर्कता ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है.

इसके साथ ही उन्होंने मुंगेरवासियों से अपील किया कि आस्था से जुड़े श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन पांच अगस्त 2020 को है. उस दिन अपने-अपने घरों में पांच दीपक जलाएं, ताकि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामराज की स्थापना हो पाए. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.