कैमूर : भभुआ में युवा शक्ति संगठन आयांश का जीवन बचाने के लिए चलाएगा विशेष अभियान
कैमूर के भभुआ में युवा शक्ति संगठन (YSS) के अध्यक्ष युवा नेता अजित पटेल और भभुआ नगर परिषद के नगर सभापति जैनेंद्र आर्य के सहयोग से भभुआ में छः अगस्त से 20 अगस्त तक टीम YSS बिहार के लाल अयांश के इलाज के लिये विशेष अभियान चलायेगा.
शुक्रवार को YSS के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि हमारे बिहार राज्य के मध्यमवर्गीय परिवार का छोटा सा बच्चा जिसका नाम अयांश सिंह उम्र मात्र 9 या 10 माह एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी का नाम है स्पाइनल मस्कुलर एटॉफ़ी (S M TYPE-1) है. ऐसे मरीजों के लिए अमेरिका कंपनी द्वारा निर्मित टिका जोलगेंसमा इंजेक्शन एकमात्र सबसे प्रभारी दवा है जिसका कीमत 16 करोड रुपए है. अतः युवा शक्ति संगठन समस्त कैमूर वासियों से विनम्र आग्रह करता है कि आयांश को अपना बच्चा समझ कर अपनी अपनी स्वेच्छा से जितनी हो सके इसकी मदद करें. ताकि बिहार के लाल की जान बचाई जा सके. वहीं भभुआ नगर सभापति ने बताया कि जो बिहार के लाल आयांश को ऐसा बीमारी हो गया है जिसका इलाज कराने के लिए उसका परिवार असमर्थ है, जिसके मदद के लिए हम लोग मिलकर कैमूर भभुआ में सभी दुकानदारों और आम जनता से चंदा इकट्ठा करेंगे और यहां से जो भी पैसा इकट्ठा होगा उस पैसे को अयांश के माता-पिता को देंगे ताकि एक असहाय गरीब परिवार के और हमारे बिहार के लाल की जान बचाई जा सके.
इस अभियान में शामिल युवा डब्ल्यू सिंह शुभम पटेल, चंदन यादव, अमित कुमार, विद्या पटेल, बाबू खान बड़ा, बड़े खान एवं समूल अंसारी, अभिषेक संतोष सिंह, आरके सिंह, विक्की जायसवाल, राहुल तिवारी व गौतम विश्वकर्मा रोशन सिंह इत्यादि कई कार्यकर्ता मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.