कैमूर : बहनों ने भाई की कलाई पे राखी बांधकर की भाई की लंबी उम्र की दुआ, भाईयों ने हिफाजत का दिया वचन
कैमूर के भभुआ में रविवार को हर्षोउल्लास के साथ भाई-बहन के पावन रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया. बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र होने की दुआ की तो वहीं भाइयों ने भी बहनों का रक्षा करने का वचन दिया.
बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व को भाई-बहन के प्रेम और सदभाव के रूप में माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। इसके बाद भाई बहन को भेट देता है और साथ मे उसकी जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है.
ऐसी मान्यता है कि अच्छे मुहूर्त अथवा भद्रारहित काल में भाई की कलाई पर राखी बांधने से भाई को कार्य सिद्धि और विजय प्राप्त होता है. भभुआ के वार्ड नं-6 में विकास कुमार की बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबे उम्र की कामना की. वहीं भाई ने भी भेट देते हुए बहनों की रक्षा का वचन दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.