कैमूर : समाहरणालय के पास पर्यावरण एवं जल परिवर्तन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर न्यूनतम दर पर बिक्री किया जा रहा पौधा
कैमूर में भभुआ समाहरणालय के पास पर्यावरण एवं जल परिवर्तन विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर पौधें बिक्री किए जा रहे हैं. बिहार सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है ताकि किसान वन विभाग के द्वारा कम दामों पर पौधे खरीद कर लगा सके.
वहीं महिला फॉरेस्ट गार्ड संजील कुमारी ने बताया कि बाजारों में यह पौधे डेढ़ सौ से अधिक दामों पर बेचे जाते हैं, लेकिन सरकार के द्वारा यह योजना चलाई गई है कि गांव-गांव जाकर किसानों को प्रोत्साहित कर 10 रूपए प्रति पौधे देकर लगाने के लिए जागरूक किया जाए. इससे हमारा पर्यावरण साफ सुथरा और शुद्ध रहेगा. उन्होंने बताया कि यह योजना अभी एक सप्ताह से चलाया जा रहा है और अगले 15 अगस्त के करीब तक स्टॉल लगाकर पौधा बिक्री किए जाएंगे.
वहीं समाजसेवी बिरजू पटेल ने बताया कि यह पौधा सभी के लिए बिक्री किया जा रहा है और कम दाम पर इसे बेचा जा रहा है, ताकि सभी किसान पौधे खरीद कर ले जाएं और अपने जमीन पर लगाने का काम करें, जिससे कि हमारे आने वाले समय में वातावरण एवं वायुमंडल सही रहेगा. यह पर्यावरण एवं जल परिवर्तन विभाग के द्वारा यह स्कीम चलाई गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.