बेगूसराय : कोरोना का दोनों डोज लेने वालों को किया गया पुरस्कृत
बेगूसराय में कोरोना टीकाकरण अभियान को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा पुरस्कार देने का अभियान चलाया गया है. इसके तहत शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में प्रथम सप्ताह के लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
जिले के 18 प्रखंडों में से हर प्रखंड से 1-1 बंपर पुरस्कार के लिए और 10-10 लोगों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. आज डीएम ऑफिस में बरौनी और बेगूसराय प्रखंड के लोगों को डीएम अरविंद कुमार वर्मा, सिविल सर्जन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में समारोह कर पुरस्कार दिया गया. बंपर पुरस्कार में 3-3 हजार राशि और सांत्वना पुरस्कार में 1-1 हजार की सामग्री दी गई है.
वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में अभी भी 3 लाख लोग ऐसे हैं जिनका दूसरे डोज का 84 दिन पूरा होने के बावजूद टीका नहीं ले रहे हैं. ऐसे लोगों से अपील है कि वह 84 दिन पूरा होने के बाद कोरोणा का दूसरा डोज आवश्य ले. डीएम ने कहा कि काफी दिनों के बाद एक कोरोना मरीज जिले में मिला है कोरोना कि तीसरी लहर की भी आशंका है, ऐसे में लोग कोरोना का टीका अवश्य लें साथ ही साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.