Abhi Bharat

बेगूसराय : दशम वर्ग की छात्रा अदिति ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम, रोजगार सृजन के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 में हुआ चयन

बेगूसराय में शिक्षा के क्षेत्र में जिले के वीरपुर प्रखंड को लगातार नई उपलब्धि हासिल हो रही है. प्रखण्ड क्षेत्र के बरैपुरा गांव निवासी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के वर्ग दशम की छात्रा अदिति का चयन उनके विज्ञान मॉडल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2020 में हुआ है.

अदिति की इस उपलब्धि से क्षेत्र के शिक्षाविदों में खुशी की लहर है. विद्यालय के प्रधान व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी ने बताया कि अदिति विलक्षण प्रतिभा की छात्रा है. उन्होंने कहा कि वीरपुर प्रखंड की जमीं शिक्षा के क्षेत्र में काफी उर्वर है, बच्चे काफी प्रतिभावान हैं. इसी विद्यालय का छात्र संगम कुमार विज्ञान इंस्पायर अवार्ड के लिए चुना गया है. सकरात्मक प्रयास से इस क्षेत्र में नवाचार द्वारा मुश्किल से मुश्किल मुकाम को हासिल किया जा सकता है.

वहीं अदिति ने बताया कि बेरोजगारी कैंसर रोग से भी खतरनाक है, रोजगार के लिए पलायन बिहार की एक आम समस्या है. स्थानीय संसाधनों द्वारा रोजगार सृजन कर लोगों को आर्थिक मुक्ति दी जा सकती है, यही मेरा प्रोजेक्ट है.

बताते चलें कि इससे पहले अदिति पूर्व में भी शतरंज खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दो बार दस्तक दे चुकी है. पंचायत के मुखिया रामशंकर दास, मध्य विद्यालय गेन्हरपुर के प्रधान सहदेव किशोर ,विद्यालय के शिक्षक किसलय कुमार, शंकर पासवान, उदय कुमार समेत प्रखंड के सैकड़ों शिक्षाप्रेमियों ने अदिति को बधाई दी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.