Abhi Bharat

बांका : जिले की बेटी ने उड़ीसा की सांसद बन किया जिले का नाम रौशन

आमोद कुमार दुबे

देश के आम चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बीच बांका वासियों के लिए एक और खुशखबरी है. यह खुशखबरी है, जहां बांका संसदीय क्षेत्र लोकसभा में अपने प्रतिनिधित्व के लिए एक अदद नेता के लिए मोहताज है, वहीं बांका की एक बेटी आज देश के पूर्वी राज्य ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करने के लिए भारी बहुमत से चुनी गई है.

जी हां, लोकसभा चुनाव में ओडिशा के भुवनेश्वर लोकसभा सीट से चुनी गई भाजपा प्रत्याशी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा बांका की बेटी हैं. वह बांका जिला अंतर्गत बौंसी प्रखंड के एक छोटे से गांव जोगिया के स्वर्गीय प्रोफेसर अजीत मिश्रा की पुत्री हैं. प्रोफेसर अजीत मिश्रा भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष थे. वह एक जाने-माने शिक्षाविद थे. जिनकी क्षेत्र में काफी प्रतिष्ठा रही. हालांकि प्रोफेसर अजीत मिश्रा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा जो दरअसल बांका की बेटी है, ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर भुवनेश्वर (ओडिशा) लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीत दर्ज कर बांका जिले को गौरवान्वित किया है.

अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा वर्ष 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. करीब 7 महीना पूर्व उन्होंने आईएएस की अपनी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और गत नवंबर माह में बीजेपी में शामिल हो गईं. इससे पहले वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर पदस्थापित थीं.

करीब ढाई साल पूर्व ओडिशा कैडर से उनका ट्रांसफर सेंट्रल कैडर में हो गया था. वहीं रहते हुए उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में भाग्य आजमाने का निर्णय लिया. ओडिशा कैडर की आईएएस रहते हुए वह भुवनेश्वर नगर निगम की प्रशासक, खुरदा जिला कलेक्टर के साथ साथ ओडिशा सरकार में स्कूल व जन शिक्षा तथा पंचायती राज विभाग की सचिव रह चुकी थीं. उनकी शादी ओडिसा कैडर के ही एक आईएएस अधिकारी संतोष सारंगी से हुई थी. संतोष सारंगी अभी सेवा में हैं, जबकि अपराजिता सारंगी की सेवा अभी 11 साल बाकी थी. लेकिन इसी दौरान राजनीति क्षेत्र में आने के उनके निर्णय की वजह से उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. अपराजिता सारंगी काफी तेजतर्रार और डिसीजन मेकिंग आईएएस अधिकारी रहीं. भुवनेश्वर की जनता को उम्मीद है कि अपने स्वभाव और टैलेंट के अनुरूप सांसद रहते हुए व क्षेत्र की प्रगति को एक नया आयाम देंगी.

You might also like

Comments are closed.