सीवान : डॉक्टर्स डे पर लायंस क्लब ने लगाया मधुमेह जांच सह जागरूकता शिविर
मोनू गुप्ता
सीवान में लायन्स क्लब द्वारा रविवार को गांधी मैदान में डॉक्टर्स डे के मौके पर एक विशाल मधुमेह जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सुबह 6 बजे से गांधी मैदान में टहलने घुमने वालो के लिए लायंस क्लब सीवान ने विशेष तौर पर ये नि:शुल्क शिविर आयोजित किया था.
शिविर में करीब 250 महिला व पुरूषो ने अपने मधुमेह का जांच कराया तथा जरूरी जानकारी ली. लायंस क्लब सीवान के अध्यक्ष अब्दुल हामिद, सचिव लायन अरविन्द पाठक, पूर्व अध्यक्ष लायन डा एम डी शदाब, कोषाध्यक्ष विकास सोमानी, डा के एहतेशाम अहमद, डा आसिफ हुसैन, डा अमजद, डा ब्रजेश, डा आजाद आलम, जमशेद अली, राजेश कुमार, रूपेश कुमार, उमैर फरीद, अनुग्रह भारद्वाज आदि ने इस विशाल शिविर के सफल आयोजन में अहम भुमिका निभाई.
शिविर के दौरान मधुमेह विशेषज्ञ डा के एहतेशाम अहमद और डा ब्रजेश कुमार सिंह ने सैकडो लोगो की मधुमेह जांच की। इसके पूर्व सीवान क डीएसपी कल्पनाथ सिंह ने सबसे पहले मधुमेह जांच कराकर शिविर की शुरूआत की। इसके बाद शहर के कई बुजूर्ग, प्रौढ, युवाओ ने मधुमेह का जांच कराया. शिविर के दौरान डा एम डी शादाब ने लोगो को बताया कि इस बीमारी के प्रति बेहद सावधानी बरतें.शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है। समय समय पर जांच करानी चाहिए.वहीं डा0 के एहतेशाम ने कहा कि मधुमेह शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है और बाद में पता चलता है जब बीमारी गंभीर हो चुकी होती है. मधुमेह को समय से उचित दवा और खान पान नियंत्रण से नियंत्रित किया जा सकता है. नेत्र चिकित्सक डा अमजद ने कहा कि मधुमेह का सबसे खराब असर आंखो पर देखने को मिल रहा है. आंखों की गंभीर बीमारी का ऑपरेशन मधुमेह के कारण समय पर नहीं हो रहा है. जिससे बीमारी बढती जा रही है. मधुमेह के कारण कई लोग अंधेपन का शिकार हो रहे हैं.
Comments are closed.