Abhi Bharat

पटना के मीठापुर में खुली डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर की शाखा, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन

अनूप नारायण सिंह

पटना में संचालित वर्षों से डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर का रविवार को मीठापुर में एक शाखा की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने फीता काटकर किया.

बता दें कि मीठापुर स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में अत्याधुनिक कलेक्शन सेंटर के उदघाटन के बाद डॉक्टर चौधरी ने संस्था के द्वारा जटिल से जटिल जांच बिहार में बिहार के लोगों को कम समय में उपलब्ध कराने के प्रयासों के सराहना की और छोटे-छोटे कलेक्शन सेंटर के उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि समाज के गरीब वृद्ध और निशक्त जनों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. वहीं इस अवसर पर संस्था के पैथोलॉजिस्ट डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि आज भी बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने के बड़े अवसर है. उन्होंने कहा कि कैंसर और अन्य असाध्य रोग का जटिल जांच बिहार में नहीं हो पाता था. जिसके कारण मरीज का समय से इलाज नहीं हो पाता था और उसकी जान भी चली जाती थी. मैंने अपने शुरुआती प्रयास में अपने सेंटर पर उपलब्ध कराया ताकि कम पैसे में लोगों को सटीक जांच समय रहते मिल जाए पहले यह जांच दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में हुआ करता था. जिसके कारण उसके विश्वसनीयता पर भी समय-समय पर सवाल उठते रहते थे.

इस अवसर पर संस्था की निदेशक डॉ रूपम रंजन ने कहां की बिहार सरकार और बिहार के प्राइवेट संस्थान को मरीजों के लिए उसके जटिल जांच बिहार में ही उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है. ताकि समय रहते बीमारियों के सही आइडेंटिफिकेशन कर उसके इलाज में काफी मदद पहुंचाया जा सकता है. इस कलेक्शन सेंटर के खुलने से बिहार के सुदूरवर्ती इलाकों से आए लोगों के समय और यात्रा संबंधी कठिनाइयों में लाभ मिलेगा. छोटे कलेक्शन सेंटर का लाभ वृद्ध महिलाओं एवं गर्भवती को मिलेगा.

You might also like

Comments are closed.