Abhi Bharat

बदलती लाइफ स्टाइल बन रही है बीमारियों का कारण : डॉ आशुतोष दिनेन्द्र

नागेंद्र तिवारी

सीवान में शनिवार को कृष्ण मोहन फाउंडेशन व माइक्रो लैब फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में मिनरल डेनसिंटी टेस्ट कैम्प (हड्डी जांच) शिविर लगाया गया. जिसमें डॉक्टरों ने कैंप में आए मरीजों की हड्डियों की जांच की शिविर में करीब 195 मरीजों के हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा जांच की गई.

शिविर में हड्डियों का टेस्ट करने के सात साथ परामर्श भी दिया गया और मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई. वहीं मरीजों की जांच करते हुए डॉक्टर आशुतोष दिनेन्द्र ने कहा कि समय-समय पर अपने जोड़ों की जांच कराते रहना चाहिए. आजकल की बदलती जीवनशैली और अनियंत्रित खानपान के कारण शरीर में कई प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं. जिसका सीधा असर शरीर के जोड़ों पर भी पड़ता है. ऐसे में मरीज को दर्द की शिकायत हो जाती है. कई बार हड्डियों में कैल्शियम की कमी के कारण भी हड्डी रोग पैदा हो जाते हैं.

डॉक्टर दिनेन्द्र ने मरीजों को सावधान करते हुए कहा कि 40 की उम्र के बाद खासकर शरीर का ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए. मरीजों को खानपान के प्रति जागरुक करते हुए कहा की हड्डियों को मजबूत बनाए रखने व कैल्शियम की मात्रा बनाए रखने के लिए हरी सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट खाते रहना चाहिए. खासकर हरी मेथी हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें आयरन और कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है जो हड्डियों को मजबूत बनाती है. शिविर में मौके पर ही मरीजों का उपचार किया गया.

शिविर में दिल्ली से आए बीएमडी ऑपरेटर भूपेन्द्र कुमार, माइक्रो लैब के ब्रजेश सिंह, अनिल श्रीवास्तव, राजु यादव, गुड्डू, ओमप्रकाश व विनोद का अतुलनीय सहयोग रहा.

You might also like

Comments are closed.