चाईबासा : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरआत, सदर अस्पताल में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ
चाईबासा में रविवार 19 जनवरी से सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. जिसके तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 2,30,598 बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाने के लिए 2,297 पोलियो टीका केंद्र बनाये गये हैं. जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निदेशानुसार चाईबासा जिला परिषद की अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति एवं मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मंजू दुबे के द्वारा सदर अस्पताल परिसर से इस अभियान की शुरुआत की गई.
बता दें कि उपायुक्त के द्वारा इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है. आज से प्रारंभ पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं एवं आम जनों से यह अपील की गई है कि आप सभी अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चे को पोलियो टीका केंद्र पर लाकर पोलियो के बचाव हेतु दो बूंद खुराक अवश्य पिलाएं, जिससे इस विषाणु को जिले से हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके. उपायुक्त के द्वारा सभी स्थानीय जन-प्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण मुंडा से भी अपील की गई है कि वह इस सघन अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पोलियो को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें.
गौरतलब है कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा क्षेत्र में सघन प्रचार-प्रसार अभियान लगातार चलाया गया है. अभियान के तहत 19 जनवरी को चिन्हित केंद्रों पर एवं केंद्र पर से छूटे बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो रोधी खुराक दिया जाएगा. अभियान के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 2,435 टीम का गठन किया गया है, इसके साथ ही 42 मोबाइल टीम के माध्यम से जिले के विभिन्न स्टेशनों एवं बस पड़ाव पर आने वाले बच्चों को भी पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के देखरेख में अभियान के संचालन पर नजर रखने हेतु 427 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं.
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि साल 2014 से भारत देश में पोलियो की एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी निरंतर अवधि पर अभियान को संचालित करते हुए पोलियो पर अपनी जीत को बरकरार रखना है. जिससे स्वस्थ समाज की परिकल्पना को सार्थक किया जा सके.
Comments are closed.