सीवान : हसनपुरा में कालाजार से बचाव के लिए शुरू हुआ एसपी पावडर का छिड़काव
अभय शंकर
सीवान के हसनपुरा में कालाजार के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग है. इसी को ले विभाग द्वारा कालाजार के वाहक बालू मक्खी से बचाव के लिए दवा के छिड़काव का काम शुरू कर दिया गया है. प्रखंड के गायघाट पंचायत के वार्ड 8, 9 व 10 में गुरुवार को बालू मक्खी से बचाव के लिए एसपी (साइथेन्टिक पारा थाइराईड) दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबन्धक पुष्पा ने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में एसपी दवा का छिड़काव प्रखंड के सहुली पंचायत के सभी वार्डो में किया गया. उसके बाद पियाऊर, अरंडा, पड़ौली, झौवा, उसरी व टड़वा गांव में छिड़काव किया जायेगा. छिड़काव का काम 27 अगस्त से में शुरू किया गया है. साथ ही प्रबन्धक पुष्पा ने बताया कि कालाजार रोग बालु मक्खी के काटने से होता है. बालू मक्खी को जड़ से समाप्त करने हेतु ही दवा का छिड़काव किया जा रहा है. बालू मक्खी जमीन से छः फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता हैं. इसलिए छिड़काव घर के अंदर तथा बाहर छः फीट तक कराना चाहिए. छिड़काव के बाद तीन माह तक घर का लीपापोती नहीं करनी चाहिए.
मौके पर शैलेन्द्र यादव, रामभरोस यादव, संतोष कुमार पांडेय, विश्वरंजन पटेल, छोटेलाल राम, दिनेश पांडेय समेत अन्य छिड़काव कर्मी मौजूद थे.
Comments are closed.