Abhi Bharat

मुंगेर : जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, तीन लोग घायल

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवकुंड छर्रा पट्टी में गुरुवार की सुबह 5 कट्ठा जमीन के लिए 20 वर्षों से चल रहे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

बताया जाता है कि शिवकुंज छर्रा पट्टी निवासी कपिल देव यादव तथा सकलदेव यादव के बीच करीब 20 वर्षों से 5 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जबकि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है. जिसको लेकर बीती रात भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. जिसके बाद आज सुबह दुबारा इसको लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष से कपिल देव यादव का पुत्र चंदन कुमार शंकर प्रसाद यादव का पुत्र सतीश यादव तथा दूसरे पक्ष से सकलदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले को लेकर घायल चंदन के परिजनों ने बताया कि सुबह चंदन और सतीश शौच के लिए जा रहा था तभी सकलदेव यादव, शैलेंद्र यादव, मोहित यादव, रोहित यादव, बमबम यादव, पंकज यादव ने मिलकर भाले और फरसे से दोनों पर हमला कर दिया. जिसमें सतीश के सर में गंभीर चोट आई है. जबकि चंदन का बाएं हाथ का अंगूठा पूरी तरह कट के अलग हो गया. वहीं चंदन के भाई मनोरंजन ने बताया कि चंदन का चयन सीआरपीएफ मैं हो चुका है. जिसको लेकर भी ईर्ष्या बस उसके अंगूठे को काट दिया गया. ताकि वह मेडिकल अनफिट होने पर नौकरी न कर सके.

वहीं दूसरे पक्ष के घायल सकलदेव यादव के परिजनों ने बताया कि आज सुबह सकलदेव यादव खेत पर काम कर रहे थे. तभी दबंगता दिखाते हुए चंदन यादव, हैवल यादव, मनोरंजन यादव, दल्लो यादव, शंकर यादव, छक्कों यादव, चंद्रशेखर यादव, शक्तिमान यादव, कपिलदेव यादव वहां पहुंचकर फरसे और डंडे से सकलदेव यादव को पीटने लगे. जिसके बाद हमारे द्वारा शोर मचाने के बाद वह लोग वहां से भाग खड़े हुए. परिजनों ने बताया कि कपिल देव यादव के साथ जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है. वे लोग पैसे वाले हैं. जिसकी दबंगता दिखाकर हमारे साथ हमेशा मारपीट की जाती है.

You might also like

Comments are closed.