सीवान : शिक्षक दिवस के अवसर पर कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर व हेपैटाइटिस बी एवं सी जाँच शिविर का आयोजित
राहुल कुमार सोनी
सीवान में बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कृष्णमोहन फाउंडेशन समाजसेवी संस्था के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का असयोजन हुआ. शिविर में सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व उचित परामर्श दी गई. इस कैम्प में कोलेस्ट्रॉल, हेपैटाइटिस बी एवं सी की जांच की गई.
शिविर में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन कि तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने कहा कि सबसे पहले वह शिक्षक (माँ) जिन्होंने ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया, बोलना सिखाया को कोटि कोटि नमन. दूसरे जीवन के शिक्षक (पिता) जिनकी नसीहत पूरे जीवन भर साथ देगी को नमन. तीसरे शिक्षक ( गुरु) जिन्होंने अपनी कुशलता से जो हमको शैक्षिक योग्यता दी जिसने जिन्दगी को कामयाब किया को नमन. जिस प्रकार दीपक स्वमं प्रकाशमान होता हुआ अपने स्पर्श से सैकड़ों दीपक जला देता है, उसी प्रकार सदगुरू आचार्य स्वयं ज्ञानज्योति से प्रकाशित होते है एवं दूसरे को प्रकाशमान करते है.
शिविर को सफल बनाने में अरिस्टो फार्मा के प्रतिनिधि रमेश कुमार, सचिन कुमार, नैटको फार्मा के प्रतिनिधि रंजन चौबे, दीपक कुमार के साथ साथ संस्था के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
Comments are closed.