Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में गर्भवती महिलाओं का हुआ एन्टी नेटल हेल्थ चेकअप

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत मंगलवार को गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद हसनपुरा में एमओआईसी डॉ अभय कुमार के देखरेख में गर्भवती महिलाओं के लिये प्रसव पूर्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान आरबीएसके की डॉ माहे कायनात के द्वारा 15 गर्भवती महिलाओं का एन्टी नेटल हेल्थ चेकअप किया गया.

इस संदर्भ में डॉ माहे कायनात ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की 9वी तथा 21वी तारीख को गर्भवती महिलाओ के जांच के लिये मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसमे गर्भवती महिलाओ का एचआईवी, हीमोग्लोबिन, यूरिन रूटीन, यूरिन शुगर, बीपी, रक्तचाप, वजन आदि का जाँच किया जाता है.

उन्होंने बताया कि महिलाओ के प्रसव पूर्व जांच से गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ, उनके शरीर में उत्पन्न विकार और बीमारियो आदि की जानकारी प्राप्त होती है. जिससे प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा को होने वाले कॉम्प्लिकेशन, मां से गर्भस्त शिशु को होने वाले संक्रमण आदि का पता प्रसव के पहले ही चल जाता है और उनके प्रॉपर ट्रीटमेंट में मदद मिलती है. इस तरह की प्रक्रिया जच्चा-बच्चा के मृत्यु दर (मोर्टेलिटी रेट) को नियंत्रित करने में सहायक होती है. मौके पर लेखापाल दीक्षा देवी, एएनएम सरोज देवी व मो वकील सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.