Abhi Bharat

पटना : कोरोना संक्रमित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सरकार ने दी होटलों में पेड आइसोलेट की अनुमति, स्वास्थ्य विभाग उठाएगा खर्चा

पटना से बड़ी खबर है, जहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोरोना संक्रमित चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी इच्छानुसार पेड आइसोलेट किये जाने की सुविधा देते हुए होटलों में बने आइसोलेशन सेंटर में रहने की अनुमति दी गयी है. जिसका खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा.

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत द्वारा राज्य के सभी जिलों में डीएम, सिविल सर्जन और मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल अधीक्षकों को पत्र जारी कर सूचित करते हुए बताया गया है कि जो कोरोना संक्रमित चिकित्सक अथवा स्वास्थ्यकर्मी जिनके पास घर मे खुद को आइसोलेट करने की उचित वयस्था और साधन नहीं हैं उन्हें होटलों में बने पेड आइसोलेशन सेंटर में रहने की व्यवस्था की जाए जिसके खर्चे का भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि बिहार में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों का कहना है कि वे तीन महीने से काम कर रहे हैं. मगर, अभी तक उन लोगों को सैलरी नहीं मिली है. इन लोगों का आरोप है कि वे लोग काम के दौरान संक्रमित भी हो रहे हैं. इसके बाद भी उनका और उनके परिवार का इलाज एम्स में नहीं हो पा रहा है. यही कारण हैं कि स्वास्थ्य विभाग को ये बड़ा फैसला लेना पड़ा. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.