छपरा : पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत, महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
मनीष कुमार
छपरा में गुरुवार को पुरूष नसबंदी पखवाड़ा की शुरूआत की गयी. जिसको लेकर सदर अस्पताल से महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वहीं इस अवसर पर सीएस डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरुषों की सहभागिता भी जरुरी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्तर पर सार्थक प्रयास भी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरूकता दिख रही है. पुरुषों को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. इसको ध्यान में रखते हुए समुदाय को पुरुष नसबंदी पर जागरुक करने के उद्देश्य से आगामी चार दिसम्बर तक ‘पुरुषों की अब है बारी, परिवार नियोजन में भागीदारी’ की थीम पर पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा आप और हम सबको मिलकर जनसंख्या को स्थिर करना है. इसके लिए समय से परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग भी करना होगा. संसाधन सीमित होने पर हम अपने बच्चों की सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं. इसके लिए यह जरुरी है कि दो बच्चों के बाद परिवार को सीमित किया जाए. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलायी गयी.
इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार, डॉ राकेश कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक व सभी एएनएम स्कूल छात्राएं शामिल थी.
Comments are closed.