Abhi Bharat

सीवान : फनवर्ल्ड डिजनीलैंड मेला में अब गीत-संगीत और नृत्य के रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के दरोगा प्रसाद राय कॉलेज कैम्पस में चल रहे फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला ने अब दर्शको के मनोरंजन के लिए मेले में गीत-संगीत व नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम और कवी सम्मलेन का अभी आयोजन किया है. इस आयोजन को लेकर डिजनीलैंड मेला के प्रबंधक विकास कुमार सिंह और सहायक प्रबंधक अमित कुमार ने प्रेसवार्त्ता कर इसकी जानकारी दी.

विकास कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार की संध्या सात बजे थिरकन डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा नृत्य संगीत का कार्यक्रम पेश किया जाएगा. जिसमे पल्लवी गिरि और उनके साथी नृत्य व संगीत का रंगारंग कार्यक्रम पेश करेगें. वहीं 29 मई को मशहूर युवा भोजपुरी गायक परवीन मिश्रा उर्फ़ बुलबुल एंड पार्टी द्वारा नृत्य और गायन का कार्यक्रम पेश किया जाएगा. इसके अलावें पांच जून को एक शाम फेन वर्ल्ड डिजनी लैंड मेला के नाम कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवी सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमे देश के कई नामचीन कवि और शायर अपनी रचनाएं और नज्म पेश करेगें.

प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत फन वर्ल्ड डिजनी लैंड मेला का मुख्य उद्देश्य जिले के छुपे कलाकारों को जिलावासियों के समक्ष रूबरू कराना है ताकि उनके कला प्रदर्शन से जिलावासी अवगत हो सकें. इस अवसर पर पर मेला के मुख्य संरक्षक पत्रकार और युवा उद्दमी निरंजन कुमार भी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.